नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार।
- ओवैसी बोले- हम डरते नहीं है, वो जहां कहेंगी वहां आ जाएंगे।
- हैदराबाद। भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने 15 सेकंड मांगे हैं, लेकिन उन्हें एक घंटे दे दीजिए हम नहीं डरते हैं। ओवैसी ने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि उनमें कितनी इंसानियत बची है।
- ओवैसी -मैं मोदी जी से कहता हूं, राणा जी को 15 सेकंड की जगह 1 घंटा दीजिए, वो क्या करेंगी? हम भी देखना चाहते हैं कि क्या आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है। कौन डरता है? हम तैयार हैं, अगर कोई खुला आह्वान कर रहा है तो ऐसा ही हो, पीएम आपका है, आरएसएस तुम्हारी है, सब कुछ तुम्हारा है। तुम्हें कौन रोक रहा है, हमें बताओ कि हमें कहां आना है, हम वहां आएंगे।
नवनीत राणा ने दिया था ये बयान
सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में रैली करते हुए असदुद्दीन के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा था। उन्होंने अकबरुद्दीन के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि 15 मिनट के लिए अगर पुलिस हटा दी जाए तो अपनी (मुस्लिमों) हिम्मत दिखाएंगे, लेकिन हमें अगर 15 सेकंड भी मिले तो ये दोनों छोटे और बड़े भाई ये नहीं समझ पाएंगे कि कहां से आए हैं और कहां को जाएं।
0 टिप्पणियाँ