नरेंद्र सिंह तिंवरी,
रक्तदान-महादान
संत श्री खेतेश्वर जी महाराज की 112 वी जन्म जयंती पर राजपुरोहित मेडिकल मित्र मण्डल व संत खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति के सयुंक्त तत्वाधान में आज 21/04/2024 को श्री श्री रविशंकर रक्तदान केंद्र पर युवाओं ने जोर शोर से हिस्सा liya. रक्तदातायो ने 246 यूनिट रक्तदान कर जन -सेवा की भावना को सिद्ध किया. कार्यक्रम के आयोजक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित भैंसेर ने बताया की सुबह 9 बजे से युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया. सभी रक्तवीरों को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र व भेंट देकर सम्मानित भी किया गया.
संत श्री खेतेश्वर महाराज की जन्मदिन जयंती महोत्सव कल 22/04/2024 को कल मनाया जायेगा. पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी रहेगा.
0 टिप्पणियाँ