meta content='A blog About national and internationl news with print media' name='description'/> meta content='blue city express,rajasthani news,rajasthan news,blue city express,jodhpur news,india news,delhi news,barmer news,jaiselmer news,pali news'name='krywords'/> ऋषभदेव नगर में उत्साह के साथ की गणेश स्थापना

Header Ads Widget

ऋषभदेव नगर में उत्साह के साथ की गणेश स्थापना

जोधपुर। गणेश चतुर्थी के पर्व पर ऋषभदेव नगर में मोहल्ला विकास समिति द्वारा गणेश स्थापना की गई। क्षेत्रवासी नंदू प्रजापत के निवास स्थान से गणेशजी की सवारी को सार्वजनिक पार्क के पास स्थित पाण्डाल में प्रतिमा को स्थापित किया गया। इस अवसर पर मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष जेठमल सैन, सचिव संदीप सिंह, सुभाष बोरड,  नवरतन संचेती, ओम, पियूष वैष्णव, श्रवण, मयंक, जैकी, राघव, प्रेम, हर्षित, महेश, हिमांशु, करन, विक्रम, बंशी आदि सदस्यों की उपस्थिति में गणेश स्थापना कर आरती की गई। मोहल्लें के सभी युवाओं ने मिलकर उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी पर्व का आयोजन किया एवं अनंत चतुर्दशी को विशाल झांकी के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।https://drive.google.com/uc?export=view&id=1JmV6TzKDEEeZIWSie6PNdOqdyNFDao3r

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ