जोधपुर। गणेश चतुर्थी के पर्व पर ऋषभदेव नगर में मोहल्ला विकास समिति द्वारा गणेश स्थापना की गई। क्षेत्रवासी नंदू प्रजापत के निवास स्थान से गणेशजी की सवारी को सार्वजनिक पार्क के पास स्थित पाण्डाल में प्रतिमा को स्थापित किया गया। इस अवसर पर मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष जेठमल सैन, सचिव संदीप सिंह, सुभाष बोरड, नवरतन संचेती, ओम, पियूष वैष्णव, श्रवण, मयंक, जैकी, राघव, प्रेम, हर्षित, महेश, हिमांशु, करन, विक्रम, बंशी आदि सदस्यों की उपस्थिति में गणेश स्थापना कर आरती की गई। मोहल्लें के सभी युवाओं ने मिलकर उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी पर्व का आयोजन किया एवं अनंत चतुर्दशी को विशाल झांकी के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ