Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में बजट (Rajasthan Budget 2022) पेश कर रहे हैं. CM गहलोत (Ashok Gehlot big Announcements on Budget) ने शेर के साथ बजट की शुरुआत की है.
बता दें कि बजट में सभी तबकों की भावनाओं का ध्यान रखा गया है. साथ ही सीएम ने बजट के दौरान कहा कि कोरोना के बावजूद हमनें 80 प्रतिशत बजट घोषणाओं को पूरा किया है.
बजट की सबसे बड़ी घोषणा
कोरोना से प्रभावित जनता को राहत देने के लिए काम करने की जरूरत
शहरों में रोजगार के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना लागू करने की घोषणा
शहरी इलाके के लोगों को भी हर साल 100 दिन का रोजगार मिलेगा, इसमें हर साल 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे
ग्रामीण इलाकों में हर साल 125 दिन रोजगार मिलेगा
स्कूली विद्यार्थी के लिए तीन महीने का ब्रिज कोर्स चलेगा
100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों को 50 यूनिट फ्री मिलेगा
कोटा-बीकानेर में मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा
4 जिलों में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस खोले जाएंगे
जोधपुर में नया केंद्रीय कॉलेज खोला जाएगा
200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पद सृजित किए
फूड सेफ्टी लैब खोलने की घोषणा की गई
रोड सेफ्टी एक्ट लाकर पब्लिट ट्रासंपोर्ट अथॉरिटी का गठन होगा
प्रदेश के सभी सैकंडरी स्कूलों को सीनियर सैकंडरी स्कूलों में क्रमोन्नत किया
5 हजार से ज्यादा आबादी वाले 1200 गांवों में महात्मा गांधी स्कूल खुलेंगे
इंग्लिश मीडियम अध्यापकों का अलग से कैडर बनेगा
प्राथमिक विद्यालयों से वंचित ग्राम पंचायतों में स्कूल खुलेंगे
सीमावर्ती जिलों में प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान रहेंगे
सीमावर्ती जिलों में ग्रा.पं. स्तर पर प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करेंगे
ग्रा.पं. स्तर पर उच्च प्रा. स्कूलों को माध्यमिक में क्रमोन्नत करेंगे
200 करोड़ का बजट स्कूलों में ढ़ांचागत सुधार पर खर्च होगा
जेएलएन रोड पर स्थित शिक्षण संस्थानों पर 400 करोड़ खर्च होंगे
19 जिलों में 36 महिला कॉलेज खोलने की घोषणा
जयपुर के खेतान स्कूल में 100 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज
हर जिले में 50 लाग की लागत से वाचनालय खोले जाएंगे
स्व अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त में पत्र पत्रिकाएं मिलेगी
आवासीय खेल अकेडमी खोली जाएगी
पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को 25 बीघा जमीन मिलेगी
टोंक में बहु उद्देशिय इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा
प्रदेश के कई कस्बों में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा
दिल्ली के उदयपुर हाउस में युवाओं के लिए 250 कमरों का हॉस्टल बनेगा
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र यहां ठहर पाएंगे
रोहट पाली में होने वाले कार्यक्रम में देश विदेश के स्काउट गाइड भाग लेंगे
सभी भर्तियों को समय पर पूरा करने की गारंटी देंगे
जुलाई 2022 में रीट की परीक्षा होगी
पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा
नकल रोकने के लिए एसओजी में नकल निरोधक यूनिट का गठन किया जाएगा
1 लाख 35 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है
एक लाख पदों पर नई भर्तियां होगी
32 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी
बाड़मेर के पचपदरा में 383 वर्ग किमी में पैट्रोकैमिकल इनवेस्टमेंट रीजन
CISF की तर्ज पर RISF का गठन किया जाएगा
एससी एसटी विकास कोष को 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ किया
100 करोड़ के EWS कोष के गठन का ऐलान
इंदिरा रसोई की संख्या 358 से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा
कार्य स्थल जाने वाले दिव्यांग लोगों को 5 हजार स्कूटी दी जाएगी
मेधावी छात्राओं को 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार स्कूटी दी जाएगी
जामड़ोली में दिव्यांग विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा
"अपना घर" की तर्ज पर मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना शुरू होगी
मिरासी,लंगा समेत कई तबकों के लिए 20 करोड़ के कार्य किए जाएंगे
पूरे प्रदेश में लागू होगी इंदिरा गांधी मातृत्व योजना
प्रसूता को इस योजना में मिलेंगे 6000 रुपए
पालहार योजना में पेंशन राशि 1500 से 2500 की
7 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे
500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रुम बनाए जाएंगे
एनएफएसए में दस लाख नए परिवार जोड़े जाएंगे
सड़क निर्माण के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ की घोषणा
0 टिप्पणियाँ