जैसलमेर जिले (Jaisalmer Police) से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा के 5 किलोमीटर एरिया के आस-पास रहने वाले निवासी अब रात को बाहर नहीं घूम सकेंगे.
Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer Police) से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा के 5 किलोमीटर एरिया के आस-पास रहने वाले निवासी अब रात को बाहर नहीं घूम सकेंगे. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने धारा 144 के तहत भारत-पाक सीमा के पास लगते हुए 5 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में कुछ प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. जिला कलेक्टर के मुताबिक 5 किलोमीटर के इलाके में एंट्री और वहां घूमने के लिए परमिशन लेनी होगी.
बिना परमिशन के 6 फरवरी 2022 तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है. जैसलमेर जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठियों और असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश पर लगाम लगाने के लिए 3 महीने की रोक लगाई गई है.
0 टिप्पणियाँ