meta content='A blog About national and internationl news with print media' name='description'/>
meta content='blue city express,rajasthani news,rajasthan news,blue city express,jodhpur news,india news,delhi news,barmer news,jaiselmer news,pali news'name='krywords'/>
अमेरिका: बवंडर ने मचाई तबाही, 100 से अधिक लोगों की मौत की आशंका, राज्य आपदा का एलान
केंटुकी में 50 लोगों की मौत बेशियर ने इस त्रासदी को दुखद बताया है। उन्होंने बताया कि मेफील्ड स्थित एक फैक्ट्री में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। उनका कहना है कि जब बवंडर आया, तब फैक्ट्री में करीब 110 लोग मौजूद थे। आशंका है कि इस भीषण त्रासदी में केंटुकी के 50 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वहीं मृतकों की संख्या 70 से 100 तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत कठिन समय है, ऐसे में हमें सभी की सलामती के लिए दुआ करनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ